मंत्री अमरजीत भगत को पितृ शोक, आज साढ़े 3 बजे सूरजपुर जिले के पार्वतीपुर में होगा दाह-संस्कार

रायपुर. खाद्य व संस्कृति मंत्री अमर जीत भगत के पिता दखलू राम भगत का सुबह क़रीब सात बजे उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया. 80 वर्षीय दखलू राम, आयुगत समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्हे गत दिनों से वी-केयर के ICU में भर्ती कराया गया था, जहाँ सुबह सात बजे उनका निधन हो गया. स्व. दखलू राम भगत के पार्थिव देह को रायपुर से अंतिम संस्कार हेतु सूरजपुर जिले के उनके पैतृक गाँव पार्वतीपुर में लाया गया है. आज दोपहर 3:30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/s5wQ0Nf0kzQ” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : शिवरीनारायण थाना परिसर में होली को लेकर शांति सामिति की हुई बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील

error: Content is protected !!