नई दिल्ली. मोदी सरकार ने खेती को संकट से उबारने के लिए किसानों को जिस स्कीम के तहत सीधे उनके बैंक अकाउंट में पैसा भेजने का फैसला किया था, उसके तहत अब तक 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता की जा चुकी है. उधर, कोरोना संक्रमण के बाद किए गए लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपये भेज दिए हैं. यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्टर्ड किसानों को भेजी गई है.
लॉकडाउन के दौरान मिलेगी 18 हजार करोड़ की मदद
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश में करीब 9 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं. ऐसे में इतने परिवारों को सीधे करीब 18 हजार करोड़ रुपये की मदद मिलेगी. देश में करीब 14.5 करोड़ किसान हैं, लेकिन इस स्कीम के तहत सभी का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है. इस स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं.