Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सर्वाधिक वक्त तक बगैर कैबिनेट के मुख्यमंत्री रहने के रिकार्ड की बराबरी

भोपाल. सियासत में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वाधिक समय तक बगैर कैबिनेट के मुख्यमंत्री रहने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के 25 दिन पूरे होते ही उन्होंने अपनी ही पार्टी के कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि, येदियुरप्पा ने 26वें दिन मंत्रिमंडल का गठन कर लिया था, मगर शिवराज नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और उनके साथी मंत्री ने मिलकर पूरे 68 दिन तेलंगाना में राज किया था. देखा जाए तो शिवराज सिंह चौहान के खाते में सबसे बड़ा रिकॉर्ड चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का है. इसके आगे सारे रिकॉर्ड बौने हैं, लेकिन 25 दिन अकेले मुख्यमंत्री के तौर पर इतने बड़े प्रदेश का संचालन करना छोटी बात नहीं है. वह भी तब, जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कहर बन कर टूट पड़ा हो. जाहिर है ऐसे समय जिस टीम वर्क की जरूरत होती है, उसकी कमी देखी जा सकती है.



इसे भी पढ़े -  ट्रेन में नहीं मिल रही कंफर्म टिकट, इस ऑप्शन के साथ वेटिंग में कराएं बुकिंग, होगा फायदा..
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!