16 साल का नाबालिग कोरोना पॉजिटिव हुआ स्वस्थ, रायपुर एम्स से हुआ डिस्चार्ज, अन्य 8 पॉजिटिव मरीज का चल रहा इलाज, छग में अब तक 10 मरीज हुए ठीक

रायपुर. कोरबा जिले के कटघोरा के कोरोना पॉजिटिव नाबालिग लड़के के स्वस्थ होने के बाद उसे एम्स रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. छग के स्वास्थ्मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में क्या लिखा है… पढ़िए…

आपको बता दें, छग में अब तक 18 कोरोना के मरीज सामने आए हैं, इसमें 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अभी कोरबा जिले के कटघोरा के 8 मरीजों का इलाज, एम्स रायपुर में चल रहा है. कोरोना पाजिटिव मरीजों के लगातार ठीक होने से एम्स के डॉक्टर और स्टाफ की आम लोगों द्वारा तारीफ की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/JW09TdAeg1o”]



error: Content is protected !!