रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मरीजों का इलाज कर स्वस्थ होने के मामले भी आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी रायपुर से राहत की बड़ी खबर आई है. खबर है कि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवर कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. आपको बता दें कि आज भी कटघोरा में दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
तीन संक्रमित मरीजों को रिकवर किए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है, वहीं, रिकवर किए गए मरीजों की संख्या 13 हो गई है, जबकि प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 33 पाए गई थी.
ज्ञात हो कि आज छत्तीसगढ़ के कोरबा के कटघोरा इलाके से दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.