पांच गांवों को मिली नलजल योजना की सौगात, 2.25 करोड़ रुपए की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, किस जिले को मिली सौगात, पढ़िए…

रायपुर. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पांच गांवों को नलजल योजना की सौगात प्रदान की है। जिसके तहत बलौदाबाजार-भाटापारा और जशपुर जिले में नलजल योजना के लिए दो करोड़ 25 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के भाटापारा विकासखंड के गुर्रा में 49.98 लाख और पलारी विकासखंड के गोड़ा में 49.72 लाख तथा साहड़ा में 43.06 लाख एवं जशपुर जिला के बगीचा विकासखंड के साहीडांड में 40.38 लाख और कांसाबेल विकासखंड के बांसबहरा गाँव में 41.10 लाख रुपए लागत की पांच नलजल  योजना स्वीकृत की गई है।



error: Content is protected !!