जांजगीर-चांपा. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ही जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए जिले कें सूचीबद्ध मेडिकल स्टोर्स, उनके मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल एड्रेस और कांटेक्ट पर्सन के नाम जारी किए गए हैं। दवाइयों की आवश्यकता होने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे। दवाओं की होम डिलीवरी के लिए के लिए सहायक औषधि नियंत्रक ओगरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले की जिन 79 दवा दुकानों से होम डिलवरी की सुविधा मिलेगी उन
जिले की मेडिकल दुकानो के नाम, मोबाइल नंबर इस प्रकार है:- सूरजभान मेडिकल स्टोर सक्ती – 9993303930, अभिषेक फार्मा सक्ती- 9301148567, मंगल मेडिकल सक्ती- 9300437727, दुर्गा मेडिकल सक्ती -9770209701, डालमिया मेडिकल सक्ती 9301233463, पवन मेडिकल बाराद्वार- 9713315241, मां लक्ष्मी मेडिकल बाराद्वार- 9893095909, अशोक मेडिकल स्टोर बराद्वार- 9329606260, जनता मेडिकल स्टोर बारद्वार -9131216697, संदीप मेडिकल स्टोर बाराद्वार- 7974756165, श्री मेडिकल स्टोर बाराद्वार -9329504711, कृष्णा मेडिकल स्टोर हसौद- 9755855665, जेके मेडिकल हसौद 9131848318, दर्शन मेडिकल स्टोर मल्दा- 9685120031, प्रकाश मेडिकल स्टोर जैजैपुर- 9584093090, गायत्री मेडिकोज जैजैपुर- 9981368294, सरोज मेडिकल स्टोर ओडेकेरा जैजैपुर- 7898872416, श्री लक्ष्मी मेडिकल चिस्दा -9399622235, श्याम मेडिकल स्टोर जैजैपुर- 7828610001, वैष्णवी मेडिकल स्टोर चोरभट्टी- 9713869764, कान्हा मेडिकल स्टोर कैथा -9009746894, बलौदा अनुपम मेडिकल स्टोर- 9926181305, अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर- 9630320090, बालाजी मेडिकल स्टोर बलौदा- 9926515223, देवांगन मेडिकल स्टोर बलौदा- 9926196758, निधि मेडिकल स्टोर 7746044987, श्याम मेडिकल स्टोर -9907907117, बसंत मेडिकल स्टोर बलौदा- 98935
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/M3OpFymG7Rc” title=”इस खबर को भी देखिए…”]