जांजगीर-चांपा. जिले के 1,50,993 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की- 2000 रुपए प्रति किसान के मान से कुल 30 करोड़,19 लाख 86 हजार रुपए जमा किए जा चुके हैं।
जिले में अप्रेल के पहले सप्ताह में प्रथम किश्त में -8,265,द्वितीय किश्त में 74,822 तृतीय किश्त में 27,206 और चौथे किश्त में 40,700 किसानों के खाते में दो-दो हज़ार रुपए की किसान सम्मान निधि की राशि जमा जमा कर दी गई है।
किसान अपने किश्त जमा होने की जानकारीwww.pmkisan.gov.in पर जाकर या PMKISAN के mobile application पर चेक कर सकते हैं। अथवा PM Kisan helpline No -155261,1800115526(टाल फ्री नंबर)-01206025109 पर संपर्क कर सकते हैं।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/M3OpFymG7Rc” title=”इस खबर को भी देखिए…”]