लॉकडाउन : चाम्पा में फंसे बिहार के 10 मजदूर, एसडीएम की पहल से मजदूरों को मिली मदद

जांजगीर-चाम्पा. चांपा में फंसे बिहार के 10 मजदूरों के बारे में पता चलने पर बजरंग दुबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए बिहार के लोगों को नायब तहसीलदार श्रीमती जयंती देवांगन और राजस्व अमला के माध्यम से SDM कार्यालय में स्थापित अनाज बैंक में से सूखा राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया. बिहार के फंसे लोगों में दशरथ कुमार यादव, लक्ष्मी कुमार यादव, विकास कुमार के अलावा अन्य 7 सदस्य है, जिनका मूल निवास ग्राम देवी बिहार, पोस्ट ऑफिस दोरा थाना रामपुर चौरंग, जिला अरवल (बिहार) है. ये सभी चांपा में फंसे हुए हैं, ये जानकारी प्राप्त होते ही इन्हें 15, दिवस का राशन जिसमें चावल इं 15kg, दाल 5kg, आलू 10kg प्याज 5kg ,तेल3 लीटर ,चना 3kg अनाज बैंक चांपा से वितरित कराया गया. इन व्यक्तियों द्वारा राशन प्राप्त करने उपरांत प्रसन्नता व्यक्त की गई. साथ ही, प्रशासन के प्रति इस सहायता के लिए आभार द जताया.
विदित हो कि अनुविभागीय अधिकारी चांपा के निर्देशानुसार तहसील चांपा में स्थापित अनाज बैंक से 28 मार्च से नियमित रूप से 392 राशनकार्डधारी को सूखा राशन सामग्री तथा 3127 जरूरतमंद लोगों को, जिनके राशनकार्ड नहीं बने है, सूखा राशन उपलब्ध कराया जा चुका है. विदित हो कि नगरपालिका चांपा के प्रत्येक पार्षद गण, प्रतिदिन ज़रूरतमंदों की सूची एसडीएम ऑफिस चांपा भेजते हैं, जिनका निरीक्षण फूड इंस्पेक्टर चांपा एवं राजस्व निरीक्षक चांपा के माध्यम से सत्यापन किये जाने के उपरांत ही राशन दिया जाता है.
एसडीएम बजरंग दुबे का कहना है कि ऐसे ही लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक हर ज़रूरतमंद, चाहे वो किसी भी राज्य या किसी भी जिले के हों, उसे आवश्यकता अनुसार राशन दिया जाएगा.



error: Content is protected !!