जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा स्थित एनकेएच हॉस्पिटल, मरीज की मौत के बाद फिर विवादों में है. अस्पताल में हाथ के अंगूठे की चोट का इलाज करने पहुंचे युवक की मौत के बाद मामला गरमा गया और परिजन ने पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की है.
अस्पताल के डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया था, लेकिन युवक की मौत हो गई. मृतक युवक प्रदीप धीवर, जांजगीर के धुरकोट गांव का रहने वाला था, जो हाथ के अंगूठे का इलाज कराने चाम्पा के एनकेएच हॉस्पिटल पहुंचा था. चाम्पा पुलिस की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद युवक के परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
चाम्पा टीआई राजेश चौधरी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5VHl_3Nohfg”]