30 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी को भेजा गया जेल, गांवों में जमकर बनाई जा रही महुआ शराब

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम जेठूराम साहू है, जो धरदेई गांव का रहने वाला है. पुलिस को मुखबिर से पता चला कि धरदेई गांव में जेठूराम साहू द्वारा अपने घर के पास महुआ शराब रखी है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लॉक डाउन के बाद सरकार ने शराब दुकानों को बंद कर रखी है, जिसके बाद गांवों में महुआ शराब बनाने और बेचने का धंधा तेज हो गया है. शहरी क्षेत्रों में भी महुआ शराब खपाने की खबरें हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/EwKwIDHXuzU”]



error: Content is protected !!