Press "Enter" to skip to content

हार्डवेयर दुकान को खोलने की अनुमति, फिर भी प्रशासन ने किया जुर्माना, आपत्ति दर्ज कराई तो तहसीलदार ने दुकानदार का सिर फोड़ा, हाथ और पीठ में भी दुकानदार को आई चोट, मामला तूल पकड़ा तहसीलदार ने मांगी माफी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हार्डवेयर दुकान के संचालक की डण्डे से सिर फोड़ने का आरोप, तहसीलदार प्रकाश साहू पर लगा है. डण्डे की पिटाई से दुकानदार के हाथ, पीट पर भी चोटें आई है. प्रशासन ने लॉकडाउन में ट्रेडर्स दुकान को निर्धारित वक्त तक खोलने की अनुमति दी है, बावजूद, एसडीएम व तहसीलदार की टीम ने 5 सौ की पेनाल्टी काट दी. दुकानदार ने जब आपत्ति की तो तहसीलदार ने डण्डे से दुकानदार के सिर को फोड़ दिया. घायल दुकानदार का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है. दुकानदार के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है.

यह मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा, बाद में तहसीलदार ने माफी मांगी, जिसके बाद आपसी समझौता के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : ज्यादा ब्याज देने के नाम पर 11 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी शख्स ने पत्नी और मां को भी ठगी में शामिल किया था
error: Content is protected !!