सरकारी अस्पताल के सामने अवैध रूप से संचालित पैथोलैब को तहसीलदार ने किया सील, कलेक्टर के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. जिले के तहसील मुख्यालय बम्हनीडीह में सरकारी अस्पताल के सामने अवैध रूप से संचालित देव पैथोलैब को तहसीलदार ने सील कर उसे तत्काल प्रभाव से बंद करने कार्रवाई की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह के सामने उक्त लैब के अवैध रूप से संचालित होने की सूचना मिली थी।
कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए एस डी एम चांपा को इसकी जांच और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज एसडीएम चांपा के निर्देश पर तहसीलदार बम्हनीडीह और बी एम ओ बम्हनीडीह ने लैब की मौके पर जाकर जांच की।
जांच में देव लैब का नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं होना पाया गया। लिहाजा तहसीलदार द्वारा उक्त लैब को सील कर बंद करने की कार्रवाई की गई ।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/DKSBqdRgudQ”]



error: Content is protected !!