हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई से युवक ने लगाई छलांग, युवक का हाथ-पैर टूटा, हालत गंभीर, कहां का है मामला… पढ़िए

जांजगीर-चाम्पा. एक युवक हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई पर चढ़ गया. घण्टे भर तक ऊपर चढ़ा रहा और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने प्रयास करने लगी, लेकिन युवक ने 50 फ़ीट से अधिक की ऊंचाई से छलांग लगा दी. इससे युवक का हाथ-पैर टूट गया है और उसे गंभीर हालत में रायगढ़ अस्पताल भेजा गया है.
मामला डभरा क्षेत्र के रामपुर-किरारी गांव का है. डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि युवक का नाम गोवर्धन निषाद है, जो 24 साल का है और मंदबुद्धि है. युवक के हाइटेंशन टॉवर पर चढ़ने की सूचना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची और उसे नीचे उतारने के प्रयास किया गया. इस दौरान युवक ने ऊंचाई से छलांग लगा दी. नीचे गिरने से युवक का हाथ-पैर टूट गया, वहीं उसे गंभीर हालत में रायगढ़ भेजा गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/06uB9of3xao”]



error: Content is protected !!