जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक द्वारा जिले के 1383 क्वारंटीन सेंटर के सुब्यवस्थित संचालन के लिए 107 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारियों का दायित्व क्वारंटीन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाना एवं सतत निरीक्षण करना है। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की भी जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों को दी गई है। कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार अकलतरा के 159, बलोदा के 144, मालखरौदा के 182, जैजैपुर के 164 क्वारेंटीन सेंटर के लिए 12-12 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार नवागढ़ के 91 पॉइंट इन सेंटर के लिए 09, डबरा के 323 के लिए 17, सक्ती के 139 के लिए 15, बम्हनीडीह के 88 के लिए 09 और पामगढ़ के 93 क्वारंटीन सेंटर के लिए के लिए 09 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। क्वारंटीन सेंटर के लिए अनुविभाग स्तर पर सबंधित एसडीएम और तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदार नोडल अधिकारी होंगे।