जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ और मुलमुला क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो की मौत हो गई. पामगढ़ में तालाब में डूबने से 15 साल के लड़के की मौत हुई, वहीं मुलमुला क्षेत्र के कोनारगढ़ गांव में 5 साल के बच्चे की नहाते वक्त मौत हुई है. 5 साल का लड़का, अपने पिता के साथ नहाने गया था, तभी वह तालाब में डूब गया. 15 साल का लड़का, दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था, तभी वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/TKf3–oMFUc”]