Press "Enter" to skip to content

घरेलू झगड़े में परिवार के 5 लोगों ने पी लिया फिनायल, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती, पांचों का चल रहा इलाज

जांजगीर-चाम्पा. घर में सास-बहू के बीच विवाद इतना बढ़ा कि सास ने फिनायल पी लिया. घर में मां के फिनायल पीने के बाद 4 बेटों और बेटियों ने भी फिनायल पी लिया. पांचों को अकलतरा के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. स्थिति को देखते हुए रेफर भी किया जा सकता है.

मामला अकलतरा क्षेत्र के फरहदा गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां सास और बहू के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद सास जमुना खांडे ने फिनायल पी लिया. घर में मां के फिनायल पीने के बाद उनके 4 बेटों और बेटियों ने भी फिनायल पी लिया. गंभीर हालत में पांचों को अकलतरा के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि अकलतरा अस्पताल में एक ही परिवार के 5 लोगों को भर्ती किया गया हैं. घरेलू विवाद के बाद पांचों ने फिनायल पी लिया है. हालत को देखते हुए रेफर किया जा रहा है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/LrorUGia4sY”]

error: Content is protected !!