छ्ग के चमकते सितारे थे अजीत जोगी, वे हमेशा छ्ग की जनता के दिलों में बसे रहेंगे, जैजैपुर नपं के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा किया नमन

जांजगीर-चाम्पा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) के नेता एवं नगर पंचायत जैजैपुर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चंद्रा ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की है और उन्हें नमन किया है. जेसीसीजे नेता महेंद्र चंद्रा ने प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री जोगी, छत्तीसगढ़ के राजनीति के चमकते सितारे थे. उनके असामयिक निधन होने से छत्तीसगढ़ के राजनीति का तारामंडल शून्य प्रतीत हो रहा है। वे हमेशा छ्ग की जनता के दिलों में बसे रहेंगे. श्री जोगी कुशल प्रशासक, विद्वान राजनीतिज्ञ और विद्यार्थी जीवन में मेधावी विद्यार्थी थे। उनका पूरा जीवन छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए समर्पित था. वे अंतिम सांस तक छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की भलाई के लिए सोचते रहे। उनका पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणास्पद है।

श्री चंद्रा ने आगे कहा कि जैजैपुर विधानसभा सहित जांजगीर-चाम्पा जिले के विकास में श्री जोगी का अहम योगदान है। खासकर जैजैपुर विधानसभा में नहर लाकर उन्होंने किसानों की दशा और दिशा को बदल दिया है।  नहर आने के पश्चात जैजैपुर विधानसभा में फसलों का उत्पादन अच्छे से होने लगा, जिससे पलायन पर रोक लगी है। जेसीसीजे नेता महेंद्र चंद्रा ने श्री जोगी को छत्तीसगढ़ का शिल्पकार बताते हुए कहा कि श्री जोगी, जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के दिलों पर राज करते थे। कार्यकर्ताओं के एक आह्वान पर उपस्थित हो जाते थे तथा कार्यकर्ताओं को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे और जन सेवा के लिए प्रेरित करते रहते थे। उनका जाना, छत्तीसगढ़ के लिए और मेरे लिए अपूरणीय क्षति है ।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/HdnRZdP1iJc”]



error: Content is protected !!