जिले में कोरोना का एक और मरीज मिला, संख्या हुई 6, 5 मरीज पहले मिले थे, खपरीडीह क्वारेन्टीन सेंटर से ये मरीज भी मिला

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना का एक और मरीज मिला है. इस तरह जिले में संख्या 6 हो गई है. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज भी बम्हनीडीह क्षेत्र के खपरीडीह गांव क्वारेंटाईन सेंटर में मिला है. कलेक्टर जेपी पाठक ने इसकी पुष्टि की है.
बम्हनीडीह क्षेत्र के 5 कवारेंटीन सेंटर के करीब 250 और सम्पर्क में आए करीब 25 और खपरीडीह सेंटर के 47 मजदूरों का सैम्पल भेजा गया है.



error: Content is protected !!