जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में समस्त विद्यार्थियों को माह अप्रैल से १० मई २०२० से आनलाइन समर क्लासेज़ का शुभारम्भ किया गया, जिसमें शिक्षा, योग एवं प्राणायाम, कोरियोयोग्राफी, आर्ट एंड क्राफ़्ट, संगीत एवं नृत्य, आत्मरक्षा हेतु कराटे, अंग्रेज़ी स्पोकन, ब्यूटीशियन कोर्स, क़्ले आर्ट आदि के अनेक शिक्षको ने सभी छात्र व छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से प्रारंभ हुआ था.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/HOu7IJIpH7k”]
इस लॉकडाउन परिस्थिति को ध्यान में रखतें हुए विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के मार्गदर्शन में सभी छात्र छात्राओं का ऑनलाईन समर कैंप का आयोजन किया गया जो की १० मई से ३0 मई तक प्रतिदिनसुबह १० बजे से ११:३० बजे तक नियमित फेसबुक लाइव एंड ज़ूम लाइव पर चला । उक्त समर कैंप में बहुत सारी विधाओ को सम्मिलित किया गया.
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस उत्कृष्ट तकनीकी प्रणाली के माध्यम से एवं वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये सफलतापूर्वक आनलाइन समर कैम्प का आनंद उठाया ।
१० मई से ३० मई तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर द्वारा आनलाईन समर कैम्प के माध्यम से हमारे द्वारा बौध्दिक शिक्षा, योग एवं प्राणायाम, केलियोग्राफी, आर्ट एंड क्राफ़्ट, संगीत एवं नृत्य, आत्मरक्षा हेतु कराटे, अंग्रेज़ी स्पोकन, ब्यूटीशियन कोर्स, क़्ले आर्ट, ऑनलाइन काउंसलिंग, मेडिकल फिटनेस एवं व्यक्तित्व विकास और शानदार कवी सम्मलेन का आयोजन किया गया. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए हाईटेक मेडिकल कॉलेज भुवनेश्वर उड़ीसा से डॉ. एल आई आचार्य सर और डॉ मुखर्जी सर ने प्रदान किया.
ठीक इसी प्रकार शासकीय हॉस्पिटल जांजगीर से डॉ. संदीप साहू, बालाजी हार्ट केयर एंड हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. दीपक जैसवाल और मेकाहारा रायपुर से डॉ अंकित पालीवाल ने मेडिकल फिटनेस टिप्स प्रदान किये… क्ले आर्ट मिस विद्या सोनी के द्वारा प्रदान किया गया, योग एंड फिटनेस एंड प्राणायाम श्रीमती सीमा पाण्डेय के द्वारा, आर्ट एंड क्राफ्ट मिस रश्मि थारोनी के द्वारा मास्क बनाना और पार्टी डेकोरेशन के टिप्स दिए गए , कराटे शिक्षक वरुण पाण्डेय एंड साक्षी पाण्डेय के द्वारा कराटे के जरिये आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए , कलिओग्रपि श्रीमती भिस्मिता साहू के द्वारा, स्पोकन इंग्लिश श्रीमती मिनिमोल थामोस के द्वारा, ब्यूटिशियन कोर्स नॉएडा से संस्कृति सिंह एंड जांजगीर से श्रीमती सोनू अग्रवाल द्वारा, व्यक्तित्व विकास नॉएडा से मिस श्रिस्टी सिंह एंड मुंबई से रोशैल अग्रवाल द्वारा, म्यूजिक सुखधन महंत एंड निशांत राठौर के द्वारा, शानदार हास्य और व्यंग्य कवी सम्मलेन का संचालन कुमारी प्रियंका शर्मा ने किया जिसमे दुर्ग से कविराज श्री गजराज दस महंत जी और जांजगीर से कविराज दिनेश चतुर्वेदी ने ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर की कवियत्री कुमारी प्रियंका शर्मा के साथ मिलकर समां प्रदान किया गया. इसके साथ साथ करिऔ ग्राफर और जुम्बा डांस स्पेसिलिस्ट हनीश ने लगातार ७ दिनों तक सभी लोगो को जुम्बा और बॉलीवुड डांस का आनंद प्रदान किया जिसमे सभी बच्चो और पैरेंट ने बहुत ही आनद प्राप्त किया १०मई से ३० मई तक कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी प्रियंका शर्मा और कुमारी उर्वशी अग्रवाल ने सफलता पूर्वक किया … सफलता पूर्ण ऑनलाइन समर कैंप का संचालन संचालित विद्यालय के परीक्षा विभाग व इंफरमेशन टेक्नॉलाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस उच्च गुणवक्तापूर्ण कार्य का संचालन विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह व शिक्षा प्रभारी शांतनु जाना, संत दास, विनीत देवांगन एवं भानु प्रताप मधुकर और विकास साहू के सफल प्रयास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आन लाईन समर कैंप में बच्चों की पढाई के लिए वर्तमान लाकडाउन की परिस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध हुआ एवं आगे भी बहुत ही सहायक होगा जिसका उपयोग कर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर इस लाकडाउन के समय मे अपने छात्र-छात्राओं को नये आयाम के साथ शिक्षा प्रदान कर रहा है और आगे भी करता रहेगा ताकि बच्चे घर में ही रहकर सुरक्षित माहौल में अपनी समर कैंप में आनंद प्राप्त कर सके और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की हमारे द्वारा पुनः १५ जून से सभी क्लासेज के ऑनलाइन क्लासेज प्राम्भ कर दी जाएँगी…
अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.bpsjanjgir.com मे लॉगइन करें।