अकलतरा के भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कोरोना वारियर्स का सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता युवा मोर्चा अकलतरा द्वारा कोरोना संकट के दौर में भी सेवा दे रहे लोगों का सम्मान उनके कार्य स्थल में जाकर सम्मान पत्र देकर किया गया. इस सम्बन्ध में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा व भाजयुमो अकलतरा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नामदेव ने बताया कि पूरा देश इस समय कोरोना संकट से गुजर रहा है. लोग अपने घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन कर खुद को व परिवार को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इस आपात के समय में भी आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, विद्युत विभाग के लोग दिन-रात सेवा दे रहे है. शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर भाजयुमो अकलतरा के कार्यकर्ताओं द्वारा इसी कड़ी में नगर के सभी प्रमुख बैंको में जाकर बैंक कर्मियों को कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप श्रीमती रजनी साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष, कान्हा अग्रवाल, प्रवीण साहू उपस्थित थे.



error: Content is protected !!