लाइवलीहुड कालेज में उद्घघोषणा के लिए पांच शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक द्वारा प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों और वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यों की सुविधा के लिए लाइवलीहुड कालेज जांजगीर में स्थापित समन्वय केंद्र में 24 घंटे उद्घघोषणा के लिए पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार, शिक्षक केशव साहू हाई स्कूल बनारी और शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोड़ी (राछा) की सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, सहायक शिक्षक राजकुमार साहू, प्राथमिक शाला बनारी और ब्याख्याता दीपक यादव, हायर सेकेण्डरी स्कूल मड़वा की दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक और सहायक शिक्षक रवि बजाज प्राथमिक शाला नैला की डयूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाई गई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/TKf3–oMFUc”]



error: Content is protected !!