अच्छी खबर : श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, दोनों है स्वस्थ, कटरा से चाम्पा पहुंची ट्रेन में आई मजदूर महिला

जांजगीर-चाम्पा. जिले के कोरेन्टीन सेंटर में रह रही अलग-अलग गांवों की 3 महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया था, तीन दिन पहले यह अच्छी खबर आई थी. आज भी चाम्पा से सुखद खबर आई है. वैष्णो देवी कटरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार मजदूर महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. ट्रेन के चाम्पा पहुंचने पर महिला और बच्ची के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों ने की, दोनों स्वस्थ हैं.

मुलमुला की रहने वाली महिला मजदूर जयकुमारी भैना पति कमलेश भैना, वैष्णोदेवी कटरा से स्पेशल ट्रेन से चाम्पा आ रही थी. रात में महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद ट्रेन में ही महिला मजदूर ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. ट्रेन में सवार दूसरे मजदूर महिलाओं ने यहां मदद की.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/AOj1EA2iuPY”]



error: Content is protected !!