जांजगीर-चाम्पा. बैरियर में पुलिस ने गुटखा और तम्बाकू से भरे ट्रक को पकड़ा. ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे गुटखा और तम्बाकू के दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है. पुलिस ने जब्त गुटखा और तम्बाकू की कीमत 14 लाख 81 हजार बताया है. मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है.
जांजगीर एसडीपीओ जितेंद्र चन्द्राकर ने बताया कि ट्रक में गुटखा और तम्बाकू भरकर, बिलासपुर से रायगढ़ ले जाया जा रहा था. बैरियर में ट्रक की जांच हुई तो गुटखा, तम्बाकू भरा था. जांच में दस्तावेज नहीं दे पाए, इस पर 45 कार्टून गुटखा और 19 बोरी तम्बाकू जब्त किया गया है. एसडीओपी का कहना है कि मामले में किसी के खिलाफ अभी जुर्म दर्ज नहीं किया गया है. कागजात नहीं होने पर गुटखा, तम्बाकू जब्त किया गया है और मामले में जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/inuj1BcVFIg”]