सामान्य ट्रेनों का संचालन 1 जून से होगा प्रारंभ, जिले के जांजगीर-नैला, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार और सक्ती रेल्वे स्टेशन में बनाया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा केंद्र, सैनिटाइजर, बेरिकेटिंग की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

जांजगीर चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने सोमवार 1 जून से प्रारंभ हो रही सामान्य पैसेंजर ट्रेनों की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सामान्य पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज जिले में अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार और सक्ती को बनाया गया है। इन सभी स्टेशनों में रेलवे अधिकारियों, रेलवे पुलिस, जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित संख्या में प्लेटफार्म पर सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार सुविधा केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण, मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है। प्लेटफॉर्म पर बैरिकेटिंग व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता वाईके गोपाल को निर्देशित किया गया है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/HOu7IJIpH7k”]
यात्रियों के सामानों का सैनिटाइजेशन, माइक एवं टेंट की व्यवस्था के लिए संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा बाराद्वार, सक्ती स्टेशन में आ रहे यात्रियों की सुविधा केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण एवं मास्क सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के लिए सीएमएचओ एसआर बंजारे को निर्देशित किया गया है। अकलतरा रेलवे स्टेशन में सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए तहसीलदार आकाश गुप्ता थाना प्रभारी अकलतरा रविंद्र अनंत को जिम्मेदारी दी गई है स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए अकलतरा के बीएमओ डॉ एस एन जांगड़े, यात्रियों के सामान का सेनिटाइजेशन, टेंट आदि के लिए अकलतरा नगर पालिका के सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है। नैला रेलवे स्टेशन पर सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीओपी जांजगीर जितेंद्र चंद्राकर, स्वास्थ्य परिक्षण के लिए डॉ अनिल जगत, माईक, सैनिटाइजर आदि के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी जांजगीर-नैला को जिम्मेदारी दी गई है। सक्ती रेलवे स्टेशन के लिए में सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए एसडीएम सक्ती सुभाष सिंह और एसडीओपी सक्ती शोभराज अग्रवाल, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चैधरी और सैनिटाइजेशन टेंट आदि के लिए नगर पालिका सक्ती के सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है। बाराद्वार रेलवे स्टेशन में सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए नायब तहसीलदार बाराद्वार विष्णु पैकरा और थाना प्रभारी बाराद्वार श्री मोतीलाल शर्मा, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी जैजैपुर डॉक्टर सरोज कच्छप, सैनिटाइजर माइक एवं टेंट व्यवस्था के लिए बाराद्वार नगर पंचायत के सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रेन से आए यात्रियों को नियंत्रित रूप से बाहर निकाला जाएगा। अपने सामान के साथ सुविधा केंद्र पहुंचेंगे। जहां आवश्यक विवरण दर्ज करने के पश्चात उनकी थर्मल स्केनिंग सहित स्वास्थ्य जांच की जाएगी। लक्षणरहित यात्रियों को शासकीय क्वारेंटीन, होम क्वारेंटीन, पेड क्वारेंटीन में भेजा जाएगा। सभी यात्रियों से लिखित में यह अंडरटेकिंग जमा कराई जाएगी कि वह 14 दिनों तक क्वारेंटीन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे। रेलवे स्टेशन से वाहन के माध्यम से गंतव्य स्थान तक जाने वाले यात्रियों से प्रत्येक वाहन का विवरण चालक एवं यात्री की संपूर्ण जानकारी सुविधा केंद्र पर जमा कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन पर चिन्हित वाहन, टैक्सी एवं बस को अनुमति दी जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत, शहरी वार्ड के नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस से समन्वय कर यात्री के घर के बाहर स्टीकर लगाया जाएगा। यात्रियों को उनके घर में क्वारेंटीन की प्रभावी व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में अन्यत्र रखा जाएगा। यात्रियों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे। यदि होम क्वारेंटीन में रह रहे यात्रियों में से किसी को लक्षण उत्पन्न हो जाए तो तत्काल इसकी सूचना नोडल अधिकारी द्वारा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइशोलेसन में स्थानांतरित किया जाएगा। क्वारेंटीन का उल्लंघन पाए जाने पर ग्राम पंचायत या नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना दी जाएगी, ताकि संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।



error: Content is protected !!