जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत महिला हितग्राहियों को सूखा राशन वितरण का तृतीय चरण में प्रारंभ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर सूखा राशन पहुंचाया जा रहा है। सूखा राशन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थ भी उन्हें दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के घर पर सुखा राशन दिया जा रहा है। लाॅकडाउन के तीसरे चरण के लिए अगले 15 दिनों का सूखा राशन वितरण प्रारंभ हो गया है। राशन वितरण के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी प्रोटोकॉल एवं स्वास्थ विभाग की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करने कि निर्देश दिए गये हैं। हितग्राहियों को घर एवं शारीरिक स्वच्छता के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। उन्हें सोसल-फिजिकल डिस्टेन्स का कड़ाई से पालन करने के संबंध में भी बताया जा रहा है।