नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक ने मई में दूसरी बार फिक्स डिपाजिट ( एफडी ) पर व्याज दरें घटाई है. इस बार बैंक ने इस अवधि की एफडी पर 0.40 फीसदी व्याज दर कम कर दी है. नई दर 27 मई से प्रभावी हो गई है. इस कटौती का सबसे ज्यादा नुकसान बुजुर्गों को होगा, जो व्याज से होने वाली आय पर निर्भर रहते हैं.