तेल के कार्टून में छिपाकर रखे गए 5 सौ गुड़ाखू जब्त, खाद्य व औषधि प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई, जिले में गुड़ाखू की जमकर कालाबाजारी

जांजगीर-चाम्पा. जिले में गुड़ाखू की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. बाराद्वार के जिंदल ट्रेडर्स में खाद्य व औषषि प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की और तेल के कार्टून में छिपाकर रखे 5 सौ गुड़ाखू को जब्त किया.
विभाग के सहायक नियंत्रक प्रीतम ओगरे ने बताया कि बाराद्वार में गुड़ाखू बेचने की शिकायत मिली थी. इसके बाद दुकान में जांच की गई तो तेल के कार्टून में छिपाकर 5 सौ गुड़ाखू रखे गए थे, जिसे जब्त किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.



error: Content is protected !!