मनरेगा के मजदूरों को सरपंच ने बांटा मास्क, कोरोना को लेकर किया गया जागरूक, सोशल डिस्टेंस और कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. लॉकडाउन में मनरेगा का कार्य चालू है और लोगों को रोजगार मिल रहा है. कार्यस्थल पर मनरेगा के मजदूरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है. जिला मुख्यालय जांजगीर लगे ग्राम पंचायत खोखसा के सरपंच विनोद राज द्वारा गांव के मजदूरों को 5 सौ से अधिक मास्क बांटा गया. यहां सरपंच द्वारा मजदूरों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया, वहीं कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करने और कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई.
सरपंच विनोद राज द्वारा मजदूरों को मास्क के महत्व को बताया गया. मास्क पहनना, कोरोना से बचाव का बड़ा उपाय है. लोगों को 1 मीटर की दूर रहकर मनरेगा कार्यस्थल पर काम करने और सरकार की गाईडलाइन की जानकारी दी गई, जिसे मजदूरों ने पालन भी किया. सरपंच द्वारा मास्क वितरण और जागरूक करने को लेकर मजदूरों ने उनकी सराहना की.



error: Content is protected !!