रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जागरूकता केंद्र तेलीबांधा परिसर रायपुर में तृतीय बैठक का आयोजन नवीन मछली नीति में सुधार एवं संशोधन हेतु रखा गया. उक्त बैठक में सरकार की ओर से एन .एस .नाग संयुक्त संचालक मछली पालन छत्तीसगढ़ डी.के. सिंह उप संचालक मछली पालन रायपुर, एस .के .साहू सहायक संचालक मछली पालन रायपुर एवं शिवपाल धीवर मत्स्य निरीक्षक उपसंचालक मछली पालन अमरीका पुर एवं मछुआ समुदाय से एम .आर. निषाद अध्यक्ष मछुआ कांग्रेश छत्तीसगढ़ प्रदेश सबलू निषाद राजनांदगांव राजेंद्र धीवर बिलासपुर कांशीराम निषाद दल्ली राजहरा के साथ-साथ आर. एन .आदित्य अधिवक्ता एवं विधिक सलाहकार मछुआ कांग्रेश छत्तीसगढ़ प्रदेश नरेश निषाद नंदकुमार निषाद, कांशीराम निषाद उपस्थित रहे.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/HOu7IJIpH7k”]
उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम. आर. निषाद ने ज्यादा से ज्यादा मछुआरों के हित में नवीन नीति बनने के संबंध में प्रस्ताव प्रतिवेदन पर शासन को जानकारी दी और उपस्थित सभी सदस्य गणों ने भी मछुआरों का अधिक से अधिक हित हो इस संबंध में भी अपने-अपने विचार उक्त बैठक में रखे. यही नहीं शासन की ओर से श्री नाग, श्री सिंह, श्री साहू एवं शिवपाल दीवार ने भी मछुआरों के हित को ध्यान में रखते हुए उक्त मछुआ नीति में कंडिका बार अपनी अपनी राय देकर संशोधन करने पर विचार किया.
विशेष रूप से उक्त बैठक में एस. के. साहू सहायक संचालक मछली पालन रायपुर के द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए एक-एक कंडिका वार उपस्थित मछुआ समुदाय के लोगों को समझाते हुए एवं उनके विचार को आमंत्रित करते हुए एक-एक का विचार सुनकर अंतिम रूप दिया. उक्त बैठक के तारतम्य में पूर्व में विचार एवं राय रखने हेतु रायपुर के रामसागर पारा निषाद भवन में विशेष बैठक रखी गई थी. उक्त बैठक में मछुआ समाज समुदाय के समस्त अलग-अलग जाति के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें उक्त बैठक में मछुआ नीति के संबंध में तथा मछुआरों का कैसे अधिक से अधिक हित हो तथा अपने अधिकार को मछुआ कैसे प्राप्त करेंगे हो. इस संबंध में भी बैठक पर विचार किया गया. उक्त बैठक में कहरा कहार समाज की ओर से आर .एन .आदित्य अधिवक्ता सराईपाली निषाद समाज की ओर से एमआर निषाद, नरेश निषाद, आनंद निषाद, धीवर ढीमर समाज की ओर से दिनेश भूटान, शिवपाल धीवर, द्वारका तारक राजनांदगांव से संबलू निषाद एवं नंदकुमार निषाद केवट मल्लाह समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे. उक्त बैठक में विशेष रूप से अपनी अपनी राय रखने एवं नवीन मछुआ नीति में किस तरह से मछुआरों का अधिक से अधिक हित हो, इस संबंध में संशोधन करने के लिए अपना अपना विचार रखें. उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एमआर निषाद ने मछुआरों के हित के हित के संबंध में अपनी राय पटल पर रखे जो सराहनीय रहा तथा शीघ्र ही आगामी बैठक प्रस्तावित है।