जांजगीर-चाम्पा. शराब पीने से 2 अलग-अलग मामले में 2 लोगों की मौत हो गई. मामला चाम्पा के वार्ड 13 का है.
चाम्पा के घोघरानाला के संतोष संवरा और विकास केंवट ने रात में अलग-अलग जगह शराब पी थी. एक शख्स की रात में मौत हो गई, दूसरे दिन सुबह दम तोड़ दिया.
चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि दोनों मामले में मर्ग कायम किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से दोनों शख्स की मौत के कारण का पता चलेगा. अभी पुलिस की जांच चल रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/vhEGzAWwCHI”]