जांजगीर-चाम्पा. घर पर महिला की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामला शिवरीनायरायण थाना क्षेत्र के खोखरी गांव का है. जिस परिस्थिति में महिला की जली हुई लाश मिली है, उसके बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शिवरीनारायण थाने के एसआई पी. सेन ने बताया कि महिला गीता बाई रोहिदास, घर पर अकेली थी. जली हुई लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में परिजन का बयान लिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. पुलिस की जांच चल रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/eg8M55mGxqA”]