श्रमिक स्पेशल ट्रेन : कटरा, विरमगाम, अहमदाबाद से 1528 मजदूर पहुंचे चांपा, छत्तीसगढ़ सरकार को दिया धन्यवाद, थर्मल स्कैन, स्वास्थ परीक्षण के बाद मजदूर क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना

श्रमिक स्पेशल ट्रेन : कटरा, विरमगाम, अहमदाबाद से 1528 जांजगीर-चांपा. गुजरात सहित अन्य राज्यों से जिले के प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को सुबह से दोपहर तक गुजरात के विरमगाम, अहमदाबाद और जम्मू-कटरा से 03 ट्रेन चांपा पहुंची। इनमें कुल 1528 श्रमिकों का चांपा आगमन हुआ। इनमें 1439 जांजगीर-चांपा जिले के और 89 यात्री अन्य जिलों के शामिल हैं। अहमबाद वाली ट्रेन सुबह 3.30 बजे, विरामगम से आई ट्रेन सुबह 08.30 बजे और कटरा जम्मू से वाली ट्रेन दोपहर एक बजे चांपा स्टेशन पहुचंी।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/AOj1EA2iuPY”]
लाकडाऊन के कारण गत दो माह से परेशान इन श्रमिकों ने सुरक्षित चांपा स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार्दिक धन्यवाद दिया।
कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गदर्शन में इन सभी श्रमिकों को ट्रेन से सुरक्षित उतार कर और उनका थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य जांच कर विभिन्न बसों से क्वारंटीन के लिए रवाना किया गया।
इसके पूर्व इन ट्रेनों के चांपा रेलवे स्टेशन आगमन पर सीईओ जिला पंचायत तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम चांपा बजरंग दुबे, एसडीएम डभरा आर पी आचला, अतिरिक्त पुलिस संतोष महतो, एसडीओपी सक्ती शोभराज अग्रवाल, चांपा तहसीलदार केके लहरे, स्टेशन मास्टर दीपक सरकार, डाॅ मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य राजस्व, नगर पालिका चांपा, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से श्रमिकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर केएस पैकरा, नायब तहसीलदार श्रीमती जयंती देवांगन, राजस्व निरीक्षक श्रीमती जागृति मिरे, वर्षा गोस्वामी, पटवारी भूषण मरकाम और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!