श्रमिक स्पेशल ट्रेन का के आने का क्रम जारी, भुनेश्वर से पहुंचे 191 श्रमिक यात्री

जांजगीर-चापा. लाक डाऊन में उड़िसा में फंसे जिले के 191 श्रमिक आज चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचे। राज्य सरकार की पहल पर अन्य राज्यों में लाकडाउन के कारण फंसे श्रमिकों  को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में अन्य राज्यों से पहुंच रहे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गृह ग्राम के करीब बनाए गए सेंटर में क्वारंटीन किया जा रहा है। आज सुबह 01.30 बजे भुवनेश्वर से चांपा आई ट्रेन में 191 यात्री चांपा पहुंचे। इन श्रमिक यात्रियों में 168 जांजगीर-चांपा जिले के और 23 श्रमिक कोरबा जिले के थे। प्लेटफार्म पर विकासखंडवार बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर सभी श्रमिकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चांपा सेवा संस्थान और बाजोरिया फाउंडेशन  द्वारा श्रमिकों को भोजन पैकेट प्रदान किए गए। उन्हें बस के माध्यम से विभिन्न गांवों में क्वारंटीन के लिए रवाना किया गया। ट्रेन आने पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ताली बजाकर  श्रमिकों का स्वागत किया गया । सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए प्लेटफार्म पर ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्लेटफॉर्म और ट्रेन को सेनेटाइज किया। साथ ही श्रमिकों द्वारा लाएगा समान पर भी स्प्रे करके सेनेटाइज किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सक्ती डॉ. सुभाष राज, तहसीलदार चांपा केके लहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, स्टेशन मास्टर दिनेश सरकार, राजस्व निरीक्षक प्रेमा मांझी, पटवारी रोशन सहित नगर पालिका चांपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/vhEGzAWwCHI”]



error: Content is protected !!