जांजगीर-चाम्पा. गुजरात से आए युवक ने कोरेण्टाइन नियमों का उल्लंघन किया और गांव के सार्वजनिक तालाब में नहाया गया. मामला नैला उपथाना क्षेत्र के बोड़सरा गांव का है. मामले में पुलिस ने युवक ओमप्रकाश साहू के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया है.
नैला उपथाना प्रभारी ललित चन्द्रा ने बताया कि बोड़सरा गांव के सरपंच की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है. ग्रामीणों ने सरपंच को युवक ओमप्रकाश साहू द्वारा कोरेण्टाइन नियमों का उल्लंघन करने की जानकारी दी. युवक ओमप्रकाश साहू, गुजरात से फ्लाइट में रायपुर आया था और फिर बोड़सरा गांव पहुंचा था. युवक को गांव के स्कूल के कोरेन्टाईन सेंटर में कोरेन्टाईन किया गया है. एफआईआर के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/HOu7IJIpH7k”]