कोरबा जिले में फिर मिले 2 कोरोना मरीज, कोरोना मरीजों में एक पुरुष और एक महिला, कोरबा जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 53

कोरबा. कोरबा जिले में फिर 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मरीजों में एक पुरुष है और दूसरी महिला है. दोनों मरीज कटघोरा और बताती क्वारेंटाइन सेंटर में मिले हैं. 2 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरबा जिले में कुल मरीजों की संख्या 53 पहुंच गई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 549 हो गई है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 429 हो गई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/v33uP3rD33Y”]



इसे भी पढ़े -  Baloda Murder Arrest : ठड़गाबहरा में पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!