जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना के फिर 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मरीजों में 3 पुरुष और 1 महिला है. बम्हनीडीह क्षेत्र के देवरी-लखाली क्वारेंटीन सेंटर में 2, जैजैपुर के कुटराबोड़-ओड़ेकेरा क्वारेंटाइन सेंटर में 1 और डभरा के खुरघट्टी गांव के सेंटर में 1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने की है.
जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 62 और एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है.