छ्ग में आज मिले 71 मरीज, एक्टिव केस 756 हो गए, प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रायपुर में आज सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. अभी तक आंकड़े के मुताबिक रायपुर में 25 कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं जांजगीर-चांपा में 11, बलौदाबाजार में 8, रायगढ़ में 5, बेमेतरा, कोरबा, गरियाबंद और महासमुंद से 4-4, जशपुर से 3, दुर्ग से 2 और राजनांदगांव-मुगेली से 1-1 नये मरीज मिले हैं.
छ्ग में अब कुल एक्टिव केस 756 हो गए हैं, जबकि 1099 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अगर कोरोना पॉजीटिव केस की बात करें तो प्रदेश में 1864 मरीज मिले हैं, वहीं प्रदेश में अभी तक 9 पॉजेटिव मरीजों ने दम तोड़ा है. प्रदेश में कोरोना को लेकर सबसे अच्छी बात ये रही कि आज सर्वाधिक 148 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरबा के सर्वाधिक 118 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि रायपुर के 113 मरीज अभी अस्पताल में एडमिट हैं. उसी तरह से बलौदाबाजार जिले से 85 और जांजगीर-चांपा जिले से 75 मरीज अस्पताल में कोरोना सें जंग लड़ रहे हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ji5wWHPgAZw”]



error: Content is protected !!