BIG NEWS : जिले में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आज ही मिले 9 मरीज, जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हुई, एक्टिव मरीज हुए 53

जांजगीर-चाम्पा. कोरोना को लेकर जिले में बड़ी खबर है. कोरोना के और 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे पहले शाम तक 4 मरीज मिले थे. इस तरह आज जिले में 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जिले के पामगढ़ ब्लाक के सेमरिया गांव में 2, झूलन में 1, केसला में 1 और अकलतरा के बिरकोनी गांव के कोरेंटाइन सेंटर में 1 पॉजिटव मिले हैं. इससे पहले बम्हनीडीह के देवरी में 2, जैजैपुर ब्लाक में 1 और डभरा ब्लाक में 1 मरीज मिले थे. इस तरह आज जिले में 9 मरीज मिले हैं. 9 मरीजों में 3 महिला और 6 पुरूष हैं.
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.



error: Content is protected !!