बीजेपी विधायक नारायण चंदेल का फेसबुक अकाउंट हैक, विधायक ने SP से की शिकायत, जांच कर कार्रवाई करने की मांग

जांजगीर चांपा. बीजेपी विधायक नारायण चंदेल का फेसबुक अकाउंट सैयद कमल नामक हैकर ने हैक कर लिया है. इस मामले की शिकायत, विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की है. विधायक ने एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

विधायक नारायण चंदेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का मैसेज, यदि उनके फेसबुक एकाउंट से किया गया तो इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें सूचित करें. हालांकि, विधायक नारायण चंदेल ने अपना फेसबुक अकाउंट फिलहाल बंद करने की भी बात कही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/6BXUxAgN-8o”]



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में संचालक दीनदयाल यादव को मिला जंगली पीला गेंदा और बेल का पेटेंट, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, भारत सरकार को भेजा गया था आवेदन

error: Content is protected !!