बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियार से हमला का मामला, आरोपी बहु गिरफ्तार, पुलिस ने टंगिया बरामद किया, गंभीर घायल बुजुर्ग महिला का बिलासपुर में चल रहा है इलाज

जांजगीर-चाम्पा. बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियार से हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार किया है. आरोपी बहु का नाम प्रतिभा साहू है. टंगिया से हमला किया गया था, पुलिस ने टंगिया को बरामद कर लिया है. गंभीर घायल बुजुर्ग महिला को बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बिलारी गांव का है.

शिवरीनारायण थाने के एसआई पीएस सेन ने बताया कि 9-10 जून की रात बिलारी गांव में घर में सोई 80 साल की बुजुर्ग महिला कचरा बाई पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. सुबह परिजन ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद घायल बुजुर्ग महिला को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में उसे बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इधर, धारदार हथियार से हमले को लेकर पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान पता चला कि बुजुर्ग महिला का उसकी बहु के साथ अक्सर विवाद होते रहता था. इस पर बहु प्रतिभा साहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि सास द्वारा रोज-रोज गाली देने से वह परेशान थी, इसी के चलते उसने देर रात अपनी सास पर टंगिया से हमला किया.
मामले में पुलिस ने आरोपी बहु प्रतिभा साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे गिरफ्ताए कर लिया है. घटनाकारित टंगिया को भी बरामद कर लिया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/WAM8mGRoHFw”]



इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

error: Content is protected !!