समय सीमा में पूर्ण करें मनरेगा के निर्माण कार्य, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए जनपद सीईओ को निर्देश

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए धान उपार्जन केन्द्रों में चबूतरा निर्माण, नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, गौठान के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने कहा।
उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ से 151 ग्राम पंचायतों की धान उपार्जन केन्द्र में बनाए जा रहे 506 चबूतरा निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान चबूतरा निर्माण को पहली प्राथमिकता के साथ 30 जून तक पूर्ण करने कहा। साथ ही चबूतरा का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार, गुणवत्ता का ध्यान रखने और तकनीकी अमले के द्वारा सतत मानीटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जपं सीईओ से कहा कि वे नवीन ग्राम पंचायतों में बन रहे पंचायत भवन के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें और 15 सितम्बर तक उन्हें पूर्ण कराएं। उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी (एनजीजीबी ) के तहत बनाए जा रहे गौठान की निरंतर मानीटरिंग करने कहा। गौठान के साथ ही बनाए जा रहे चारागाह में जुताई कराने कहा ताकि बुआई का कार्य अच्छे से किया जा सके। उन्होंने गौठान परिसर के पास सामुदायिक मुर्गीपालन शेड निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजने कहा। उन्होंने कहा कि मानसून शुरू हो गया है, और बारिश भी हो रही है, इसलिए अभी से पौधरोपण की तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने मनरेगा के तहत हितग्राहीमूलक कार्य बकरीपालन, मुर्गीपालन, पशु शेड निर्माण के कार्यों पर अधिक फोेकस करने कहा। इसके अलावा जियो टैंग करने, कार्य पूर्ण होने के बाद कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने, प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए जॉबकार्ड एवं उनको दिए गए रोजगार की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘‘बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार’’ पर आधारित वीडियो का जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, जनप्रतिनिधियों के बीच प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रंेसिंग में जिला स्तर पर प्रोग्रामर गौरव शुक्ला, एपीआरओ देवेन्द्र कुमार यादव एवं जनपद पंचायत की वीडियो कांफ्रंेसिंग में जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर शामिल हुए।



error: Content is protected !!