जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में कांग्रेस की साइकिल रैली में कांग्रेसी ही आपस में उलझ गए और कांग्रेस नेताओं के 2 पक्षों में सड़क पर जमकर नोंकझोंक हुई है. इस तरह गुटबाजी भी सामने आई.
कांग्रेस नेताओं का एक पक्ष, इस बात को लेकर नाराज था कि जिले व प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत की तस्वीर किसी भी फ्लैक्स में नहीं थी. प्रदेश के कई बड़े नेताओं का नाम लेकर नारेबाजी की जा रही थी, लेकिन डॉ. चरणदास महंत का नाम नहीं लिया जा रहा है. इन बातों से महंत समर्थक कांग्रेस नेता नाराज हो गए और बिलासपुर से प्रभारी बनकर आए कांग्रेस नेता के समक्ष जिले के कांग्रेस नेताओं में जमकर नोंकझोंख हुई. दोनों पक्षों में काफी देर तक तनातनी बनी रही.
कांग्रेस नेत्री शेषराज हरबंश ने कहा कि डॉ. महंत, जिले व प्रदेश के बड़े नेता हैं, ऐसे में समर्थकों ने आपत्ति की. फ्लैक्स पर तस्वीर रखने, जिनकी जिम्मेदारी थी, उनकी ओर से चूक हुई है, जिसका विरोध किया गया.
मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि डॉ. महंत, जिले व प्रदेश के बड़े नेता हैं, लेकिन संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए इस डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम के विरोध की रैली में उनकी तस्वीर नहीं थी.