जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना को लेकर फिर बड़ी खबर है. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे खोखसा गांव के कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर में ही फिर से 8 मरीज मिले हैं. इससे पहले 3 मरीज और गुरूवार को 7 मरीज, इस तरह खोखसा के इस सेंटर से अब 18 मरीज मिल चुके हैं. इस सेंटर में 68 मजदूर हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इस केंद्र में 2 दिन में ही 15 केस सामने आए हैं.
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों को इलाज के लिए भेजा जाएगा. खोखसा सेंटर से आज 8 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 54 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 42 है.
आपको बता दें, छ्ग में आज ही एक ही दिन में 129 नए मरीज मिले हैं. कल भी प्रदेश में 93 मरीज मिले थे. इस तरह प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 661 और कुल 902 मरीज हो गए हैं.