जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने तथा क्वारंटीन सेंटर में समुचित व्यवस्था एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य राज्यों से लौट रहे जिले के श्रमिकों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। क्वारंटीनन सेंटर में समुचित सुरक्षा के उपाय करने, आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार सैंपल एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरी निकाय के सीएमओ, डीपीएम को पत्र जारी कर निर्देश का पालन सुनिश्चित करने कहा है।