जांजगीर-चाम्पा. अविभाजित मप्र के पूर्वमंत्री बलिहार सिंह का राजकीय सम्मान के साथ चाम्पा में हुआ अंतिम संस्कार. 94 साल की उम्र में कल हुआ था बिलासपुर के अपोलो में निधन. 1989 में बने थे चाम्पा के विधायक. पटवा सरकार में थे खाद्य और जेल मंत्री. 2010 में छ्ग निःशक्त व वित्त विकास निगम के अध्यक्ष भी बने थे. 1975 में चाम्पा नगर पालिका के थे अध्यक्ष. 31 मई को बिगड़ी थी तबियत.
बीजेपी नेता गिरधर गुप्ता, विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, हथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन, एसपी पारुल माथुर पहुंची. सभी ने पूर्व मंत्री को किया नमन.