अवैध रेत परिवहन और भंडारण, ट्रैक्टर और डंप की गई रेत जब्त, एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले में रेत के अवैध परिवहन, भंडारण के विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) चाम्पा बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार सुश्री गरिमा मनहर के द्वारा उपतहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पुछेली के रेत घाट से अवैध रूप से परिवहन करते हुये 1 ट्रैक्टर और 02 ट्रैक्टर डम्प किये हुये अवैध रेत एवं ट्रैक्टर को वैध दस्तावेज के अभाव में जब्त करने की कार्रवाई की गई। जप्त ट्रेक्टर और रेत थाना प्रभारी बम्हनीडीह को सुपुर्दगी में देने की कार्रवाई की गई।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/La8tfV9isrY”]



error: Content is protected !!