राजपत्र में नवीन तहसील सारागांव की सूचना प्रकाशित, सुझाव एवं आपत्ति 60 दिन के भीतर आमंत्रित

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ भू-राजस्व सहिता 1959 की धारा 13 उप धारा (2) के तहत जांजगीर-चांपा जिले के चांपा तहसील से पृथक कर नवीन तहसील सारागांव की सूचना 18 जून 2020 को राजपत्र में प्रकाशित की गई है। नवीन तहसील सारागांव के संबंध में आपत्ति व सुझाव सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, महानदी भवन, मंत्रालय, केपिटल काॅम्पलेक्स, नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर को सूचना प्रकाशन की तिथि से 60 दिवस के भीतर प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन तहसील सारागांव में राजस्व मंडल सारागांव के 13 पटवारी हल्को के 40 गांव, 13 ग्राम पंचायत और एक नगर पंचायत को शामिल किया गया है। राजस्व निरीक्षक मंडल सारागांव के पटवारी हल्का नंबर 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 एवं 20 को शामिल किया गया है। नवीन तहसील की सींमाएं उत्तर में करतला तहसील, दक्षिण में उप तहसील बम्हनीडीह तहसील, पूर्व में सक्ती तहसील एवं पश्चिम में चांपा तहसील स्थित है।



error: Content is protected !!