वन नेशन’ वन राशन कार्ड : बिना आधार नंबर वाले राशनकार्ड-सदस्यों का होगा आधार सीडिंग, कलेक्टर ने जारी किया पत्र, 20 जुलाई तक कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा. भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत- ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ प्रारंभ करने के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग किया जाएगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री वितरण एवं पोर्टेबिलिटी का उपयोग किया जा सकेगा। कार्डधारियों को अपनी पसंद की उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर यशवंत कुमार ने बिना आधार नंबर वाले राशन कार्डधारियों/सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त करने के लिए सभी एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरी निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और सहायक खाद्य अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिये है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/6BXUxAgN-8o”]
जारी पत्र के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में प्रचलित 4 लाख 71 हजार 267 राशन कार्डो में से 2,807 राशन कार्ड में एक भी सदस्य का आधार नंबर दर्ज नहीं है। इसके अलावा अन्य राशन कार्डों में पंजीकृत 38 हजार 648 सदस्यों के आधार नंबर दर्ज नही है। अप्रमाणित या त्रुटिपूर्ण आधार नंबर तथा बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्डधारियों/सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकान संचालको के मॉड्यूल में उपलब्ध कराया गया है। बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्ड धारी सदस्यों को माह जुलाई में राशन सामग्री प्रदान करते समय व्यक्तिगत रूप से आधार कार्ड की छाया प्रति या नामांकन पर्ची जमा करवाने कहा गया है। आधार कार्ड की स्वच्छ एवं पठनीय छायाप्रति प्राप्त कर क्यूआर कोड स्कैन कर विभागीय सर्वर में दर्ज किया जाएगा। जिला स्तर पर आधार की डाटा एंट्री का कार्य 20 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनका आधारकार्ड नहीं हैं वे, आधार पंजीयन करवाकर नामांकन पर्ची की फोटोकॉपी दुकान संचालक के पास जमा कर सकते हैं। आधार सीडिंग के कार्य का प्रचार-प्रसार स्थानीय स्तर पर करने एवं निर्धारित समय तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।



error: Content is protected !!