रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित करने तैयारी बैठक 4 जून को

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवन्त कुमार की अध्यक्षता में 4 जून को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में समन्वय स्थापित करके रोजगार उन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने की योजना संबंधी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, शैक्षणिक जिला जांजगीर और सक्ति, रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक, कौशल विकास, नोडल अधिकारी/समस्त प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को अनिवार्य रुप से उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।



error: Content is protected !!